राष्ट्रीय जल सम्मेलन के लिए तय हुई जिम्मेदारी
16 दिसंबर को होगा रैली का आयोजन, उद्गम से अंत तक के लोगों को जोड़ेंगे-नदियों को पुनर्जीवित करने वाले 400 सहभागी, 300 जल सहेलियां भी करेंगी भागीदारी
उज्जैन। उज्जैन में होने वाले राष्ट्रिय जल सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक हरसिध्दि मंदिर के पीछे स्थित झालरिया मठ में आयोजित की गयी जिसमें जल जोड़ो आन्दोलन के राष्ट्रीय सचिव डॉ संजय सिंह ने बताया कि जल सम्मलेन में पूरे भारत देश से नदियों को पुनर्जीवित करने वाले लगभग 400 सहभागी भागीदारी करेंगे इनके साथ लगभग 300 जल सहेलियां भी भागीदारी करेंगी जिन्होंने नदियों के पुनर्जीवन के लिए जल प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी की है।
समाजसेवी रविप्रकाश लंगर के अनुसार सम्मलेन में 16 दिसम्बर को रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के नागरिकों द्वारा भागीदारी की जायेगी। बैठक में परमार्थ ट्रस्ट की आर्थिक सलाहकार संध्या शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। बैठक में माधव विज्ञान महाविद्यालय जन भागीदारी के अध्यक्ष असलम लाला, प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज ने सम्मलेन में 500 युवाओं की भागीदारी की सहमती प्रदान की। मंडी व्यापारी गोविन्द खंडेलवाल ने सांवेर, उज्जैन व महिदपुर के ग्रामीणों को जागरुकता एवं सहभागिता हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। पर्यावरण संरक्षण समिति प्रमुख डॉ विमल गर्ग, राजेंद्र गुरु तथा सरेश मोड़ द्वारा सांवेर रोड के ग्रामीण क्षेत्र को अभियान में जोड़ने हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। संरक्षण समिति में ओम खत्री, सुरेश अरोरा, प्रकाश रघुवंशी, निर्मल गुप्ता, यशवंत जैन, डॉ दिवाकर नातू, डॉ. पुरुषोत्तम वशिष्ठ, अजय भार्गव, जवाहर जैन, कानडी आदि को लेकर गठित की गयी। सम्मलेन में संस्कृतिक कार्यक्रम करवाने का उत्तरदायित्व रंग कर्मी प्रकाश रघुवंशी, सांस्कृतिक समिति में पद्मजा रघुवंशी, संतोष दवे, रोटेरियन स्वाति तैलंग सम्मिलित रहेंगे। बैठक में उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजहुजुर सिंह गौर, नन्द किशोर उपाध्याय, जगदीश पांचाल, डॉ प्रवीन जोशी, चंद्रकांत नामजोशी, विजय टेलर ने बहुमूल्य सुझाव प्रदान किये। बैठक में निर्णय लिया कि उद्गम से लेकर अंत तक उज्जैन, इन्दोर, देवास एवं सांवेर के उद्योग पतियों, व्यवसायियों, सरकारी कर्मचारियों को भी सम्मलेन में आमंत्रित किया जायेगा। रोटरी क्लब उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष धीरिश पारिख, प्रफुल्ल यादव, प्रह्लाद वर्मा, सुरेश शर्मा, अजय भार्गव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में स्वागत भाषण सजेंद्र खरात अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ़ ने दिया व आभार मुकेश जौहरी सचिव ने माना।