अमर शहीद हेमू कालानी विचार मंच की बैठक
उज्जैन। शहीदों के स्मरण मे कार्य करते हुए अमर शहीद हेमू कालानी विचार मंच की बैठक आयोजित की गई जिसमें शहीद दिवस पर कार्यक्रम रूपरेखा हेतु चर्चा की गई। बैठक मे मुख्य रूप से विचार मंच के सरक्षक अरुण रोचवानी, दीपक शर्मा, ब्रज राज यादव, किशोर बजाज, धनराज गेहलोत, मनोज नारायणने, संतोष रोचवानी, हिमांशु पंवार, विक्की खुशहालानी आदि उपस्थिति हुए। यह जानकारी संयोजक सुनील नवलानी ने दी।