ईश्वर प्रकृति प्रेमी हैं, उन्हें पूजना है तो प्रकृति से प्रेम करो
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में बोले भाई प्रदीप संज्ञा महाराज
उज्जैन। श्री हरिहर धार्मिक सेवा संस्थान द्वारा प्रकृति सौंदर्य के संरक्षण व संवर्धन हेतु महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भाई प्रदीप संज्ञा महाराज ने जीव कल्याण के लिए शिव विवाह की कथा सुनाई।
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में भाई प्रदीप संज्ञा महाराज ने बताया कि ईश्वर प्रकृति प्रेमी हैं, उन्हें पूजना है तो प्रकृति से प्रेम करो। हमारे धर्म में पेड़, पौधों के पूजन का विशेष महत्व है, इसलिए पेड़ बचायें और पौधे लगायें ताकि वे पेड़ बनकर हमारे पर्यावरण की रक्षा कर सकें। कथा समापन पर आरती गोविन्द अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, राधेश्याम खन्डेलवाल, प्रणीत खरे ने की। प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु जनजागृति के लिए हो रही यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हो रही है।