top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता हेतु टीम रवाना

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता हेतु टीम रवाना



उज्जैन। गोवा में 6 से 8 दिसंबर तक होने वाली थर्ड एससीआईसीएफआई राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु शहर से 35 खिलाड़ी रवाना हुए।
कोच पूर्वा झाला के अनुसार खिलाड़ियों को अक्षत इंटरनेशनल के चेयरमेन आनंद पंड्या एवं शीतल तेजनकर द्वारा कीट वितरण की गई। विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। कोच मनोहर सौलिया, कुलदीप सिसौदिया, मुकुंद झाला द्वारा टीम का नेतृत्व किया जाएगा।

Leave a reply