विश्व एड्स दिवस पर निकली जनजागरूकता रैली
उज्जैन। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाईयां 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी व 2 म.प्र. आट्री बैट्री एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा जनजागरूकता रैली व एड्स पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कैप्टन डॉ. मोहन निमोले ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंसूर खान द्वारा जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात अपने उद्बोधन में कैडेट्स को एड्स के बारे में स्वयं व अपने आसपास व समाज को जागरूक करने का आव्हान किया। डॉ. जीएल बरमैया प्राध्यापक भूगोल ने कैडेट्स को अपने विशेष व्याख्यान में बताया कि एड्स लाइलाज बीमारी है जो अफ्रीका महाद्वीप के कांगो गणराज्य से पूरे विश्व में फैली। एड्स के बारे में कैडेट्स को संपूर्ण जानकारी प्रेषित कर जागरूक रहने हेतु सजग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा, ले. चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. जफर महमूद, डॉ. संजीव शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी के हवलदार बलजींदरसिंह व एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। संचालन कैप्टन डॉ. मोहन निमोले ने किया एवं आभार डॉ. दिनेश जोशी ने माना।