top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमद् भागवत कथा सुनने आए भक्तों को दिये तुलसी के पौधे

श्रीमद् भागवत कथा सुनने आए भक्तों को दिये तुलसी के पौधे



प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन हेतु महाकाल प्रवचन हॉल में रविवार से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
उज्जैन। श्री हरिहर धार्मिक सेवा संस्थान द्वारा प्रकृति सौंदर्य के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार से महाकाल प्रवचन हॉल में हुआ। कथा के पहले दिन समापन पर कथा सुनने आए भक्तों को तुलसी के पौधे तथा छायादार पेड़ों के पौधे वितरित किये गये।
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में भाई प्रदीप संज्ञा महाराज ने पहले दिन कथा का महत्व बताया साथ ही बुराई पर अच्छाई की विजय का वर्णन किया। भजनों पर भक्त मस्ती से सराबोर होकर झूमे। कथा में आरती आशीष गुप्ता, दिनेश भायल, अजय शुक्ला, चंद्रसिंह राठौर, सरोज राठौर आदि ने की। कथा में देवास से आए भक्तगण भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु जनजागृति के लिए हो रही यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हो रही है।

Leave a reply