सैयदना साहब की सालगीराह पर लगा निःशुल्क नेत्र, प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी शिविर
उज्जैन। सैयदना साहब की सालगीराह के उपलक्ष्य में रविवार को निःशुल्क नेत्र, प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी परामर्श एवं मधुमेह परीक्षण शिविर का आयोजन खाराकुआं स्थित लायंस नेत्र परीक्षण केन्द्र पर हुआ।
निर्धन चिकित्सा सहायता केन्द्र एवं लायंस नेत्र परीक्षण केन्द्र के सौजन्य से आयोजित किया शिविर में डॉ. नौशीन कांचवाला एमसीएच प्लास्टिक सर्जन, डॉ. जरिन मोदीवाला डीओएमएस आय सर्जन ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर अतिथि के रूप में आमिल साहब मौजूद रहे। डॉ. नौशन एवं डॉ. जरिन ने आमिल साहब का स्वागत किया। साथ ही मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया।