रेलवे में 41 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
उज्जैन। मेल एक्सप्रेस लोको पायलट गोकुल प्रसाद रेल सेवा में 41 सालो से सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। लोको रनिंग स्टाफ समिति द्वारा लोको लॉबी परिसर मे ट्रेन नं 1932 पटना एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नं 1 पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। गोकुल प्रसाद प्रजापति ने जीएम पुरस्कार प्राप्त कर 41 वर्ष की सफलता पूर्वक रेल्वे में सेवा दी।