top header advertisement
Home - उज्जैन << युवाओं को उनकी शक्तियों का कराएंगे भान

युवाओं को उनकी शक्तियों का कराएंगे भान


 

युवा चेतना शिविर कल, शांतिकुज्ज हरिद्वार से आए युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी केदारप्रसाद दुबे करेंगे मार्गदर्शन

उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री शाखा उज्जैन द्वारा युवाओं को उनकी शक्तियों का भान कराने के लिए एक दिवसीय युवा चेतना शिविर का आयोजन चिंतामण गणेश क्षेत्र के ग्राम टंकारिया में कल सोमवार 2 दिसम्बर को किया जा रहा है। शिविर में शांतिकुज्ज हरिद्वार में युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी केदारप्रसाद दुबे तथा युवा आंदोलन के संचालक आशीष सिंह युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन के युवा प्रकोष्ठ ने युवाओं से चेतना शिविर में भागीदारी कर सफल जीवन की दिशा धारा प्राप्त करने की अपील की है।

Leave a reply