निःशुल्क नेत्र, प्लास्टिक एवं काॅस्मेटिक सर्जरी शिविर आज
सैयदना साहब की सालगीराह पर खाराकुआ में होगा आयोजन
उज्जैन। सैयदना साहब की सालगीराह के उपलक्ष्य में आज 1 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र, प्लास्टिक एवं काॅस्मेटिक सर्जरी परामर्श एवं मधुमेह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
खाराकुआं स्थित लायंस नेत्र परीक्षण केन्द्र पर होने वाला यह शिविर निर्धन चिकित्सा सहायता केन्द्र एवं लायंस नेत्र परीक्षण केन्द्र के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें डाॅ. नौशीन कांचवाला एमसीएच प्लास्टिक सर्जन, डाॅ. जरिन मोदीवाला डीओएमएस आय सर्जन सेवाएं देंगे।