top header advertisement
Home - उज्जैन << दशहरा मैदान पर समर्पण ध्यान शिविर आज

दशहरा मैदान पर समर्पण ध्यान शिविर आज



हिमालय के संत शिवकृपानंद स्वामी के सानिध्य में सुख, शांति एवं समाधि प्रदान करने वाली समर्पण ध्यान पध्दति से कराई जाएगी एक यात्रा आत्म शांति की ओर 
उज्जैन। समर्पण ध्यान योग के प्रणेता आत्मसाक्षात्कारी हिमालय के संत पपू शिवकृपानंद स्वामी के सानिध्य में फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान पर आज 1 दिसंबर रविवार को शाम 4 से 7 बजे तक समर्पण ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह पवित्र संस्कार शिविर पूरी तरह निःशुल्क है जो जाति, देश, भाषा एवं लिंग के भेद से परे हैं। 
प्रमुख आचार्य भूषण खुल्लर के अनुसार शिवकृपानंद स्वामी के सानिध्य में होने वाले इस आत्मजागृति शिविर में सुख, शांति एवं समाधि प्रदान करने वाली सरल पध्दति समर्पण ध्यान पध्दति से एक यात्रा आत्म शांति की ओर कराई जाएगी। वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति का जीवन तनाव से भरा हुआ है, स्ट्रेस के इस युग में चैन की सांस लेने के लिए इंसान तरस जाता है। ऐसे वक्त में शांति और सुकून के पल एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए समर्पण ध्यान योग एक बेहतरीन ध्यान पध्दति है। समग्र विश्व के अनेक राष्ट्र के लोग सात चक्रों पर आधारित इस पध्दति से ध्यान करके आत्म उन्नति एवं सर्वांगी प्रगति कर रहे हैं। यह बिल्कुल सरल ध्यान पध्दति है। खुल्लर के अनुसार शिवकृपानंद स्वामी को हाल ही में नेपाल के ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया है। स्वामीजी कहते हैं कि रोज 30 मिनिट ध्यान करके आप अपने जीवन में सुख, शांति और समाधि पा सकते हैं। 
महाकाल से निकली आमंत्रण रैली
आज होने वाले समर्पण ध्यान योग शिविर में शहर वासियों को आमंत्रित करने हेतु महाकाल मंदिर से शनिवार सुबह 11 बजे आव्हान रैली निकाली गई। उज्जैन तथा बाहर से आए दीक्षार्थियों द्वारा निकाली गई रैली पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कंठाल सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान तक पहुंची। रैली में दीक्षार्थी नाचे गाते शहरवासियों को शिविर में आने हेतु आमंत्रण देते हुए निकले। 
विज्ञान और अध्यात्म’ एवं ‘चैतन्य का विज्ञान प्रदर्शनी
आत्मदर्शन शिविर के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ‘विज्ञान और अध्यात्म’ एवं ‘चैतन्य का विज्ञान प्रदर्शनी’ का शुभारंभ शनिवार सुबह शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय, समाजसेवी हरिसिंह यादव, कल्याण शिवहरे के आतिथ्य में हुआ। प्रदर्शनी के माध्यम से आभा मंडल का वैज्ञानिक प्रमाण, ध्यान से शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर आए बदलाव का परीक्षण, जल विचारों एवं भावों का वाहक, समर्पण ध्यान योग संस्कार का विस्तृत परिचय, समर्पण ध्यान योग संस्कार के कुछ वैज्ञानिक प्रमाण, चैतन्य का विज्ञान आदि विषयों पर सचित्र प्रदर्शनी एवं वीडियो दिखाया गया। आज रविवार को भी सुबह 9 से रात 8 बजे तक प्रदर्शनी का लाभ शहरवासी ले सकेंगे। 

Leave a reply