top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों के एनर्जी ड्रिंक और हॉर्लिक्स के नमूने जाँच के लिये भेजे गए "शुद्ध के लिए युद्ध"

बच्चों के एनर्जी ड्रिंक और हॉर्लिक्स के नमूने जाँच के लिये भेजे गए "शुद्ध के लिए युद्ध"


भोपाल | कलेक्टर श्री तरुण पितोड़े के निर्देश पर बच्चों को शुद्ध आहार उपलब्ध हो इसके लिये विशेष अभियान के अंतर्गत दो दिन से बच्चों को दिए जाने वाले खाद्य सामग्री का नमूना लेकर जाँच की जा रही है। होशगाबाद रोड़ स्थित सुपर बाजार से चाइल्ड एनर्जी पाउडर, हॉर्लिक्स, तिल का तेल, तुवर दाल, घी, गजक  सहित 6 नमूने जाँच हेतु लिए गए है। उक्त सभी नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लिए गए है। कल भी ऐसी हीं कार्रवाई में चाकलेट, जैली और ऐसे ही नमूने लिए गए थे। भोपाल जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 511 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

Leave a reply