राष्ट्रीय बैंच प्रेस चैम्पियनशिप में गायत्री को दोहरा खिताब
उज्जैन। इंडियन पाॅवर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला-पुरूष बैंच प्रेस चैम्पियनशिप का आयोजन 24 से 27 नवंबर तक ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में किया गया। जिसमें उज्जैन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत गायत्री तोमर ने स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराते हुए चैम्पियनशिप के महिला वर्ग का दोहरा खिताब अर्जित कर उज्जैन एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया।
उज्जैन जिला पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं सचिव मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दौर में गायत्री तोमर ने राष्ट्रीय स्पर्धा के इकविप्ड और नाॅन इक्विप्ड मुकाबलों में सर्वाधिक वजन लिफ्ट कर दोहरे खिताब का ताज अर्जित किया। एसोसिएशन के कोच कमल नंदवाना ने बताया कि बड़नगर उज्जैन के पाॅवर लिफ्टर राज्यवर्धनसिंह पंवार ने 74 किलोग्राम के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। उज्जैन के ही ध्रुव नाईक, कनिष्का शर्मा, श्रृंगिता जोशी, निखिल शर्मा ने अपने वजन समूह में चैथा स्थान प्राप्त किया। गायत्री तोमर एवं समस्त खिलाड़ियों के दिल्ली से उज्जैन आगमन पर रेलवे स्टेशन पर ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया गया। स्टेट बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रादेशिक कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, स्वस्थ संसार के अध्यक्ष इंजी. गजेन्द्र मेहता, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्रसिंह कुशवाह, बाॅडी बिल्डर विकास वर्मा, सुरेन्द्र मालवीय, बलराम यादव, आनंद सोलंकी, नरेन्द्र मालवीय, अभिषेकसिंह राठौड़, अनिल चावंड, कमलसिंह देवड़ा, रवि मालवीय, मोनू पंडित, पंकज शुक्ला, प्रशिक्षक उमेश पंवार आदि ने स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।