top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा पुजारी महासंघ प्रदेश के मंदिरों पर करेगा ध्वजारोहण

अभा पुजारी महासंघ प्रदेश के मंदिरों पर करेगा ध्वजारोहण



उज्जैन। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ द्वारा प्रदेश एवं देश के समस्त मंदिरों के पुजारियों को संगठित करने एवं पुजारी महासंघ के साथ लाने के लिए रचनात्मक एवं सामाजिक कार्य की रूपरेखा तैयार की है। जिसके अंतर्गत म.प्र. के सभी जिलों में अखिल भारतीय पुजारी महासंघ का शिविर लगाया जाएगा, राजस्थान में भी राजस्थान पुजारी महासंघ बनाकर पुजारियों को संगठित करना तथा गुजरात एवं महाराष्ट्र में भी पुजारी संघ की शाखा खोली जाएगी।
अभा पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय संस्थापक महेश पुजारी ने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों के पुजारियों को पंचांग पूजा पध्दति की पुस्तक एवं ध्वज वितरण जिन्हें मंदिर के शिखर पर पुजारियों के माध्यम से चढ़ाना तथा दूरदराज गांव में पुजारी जहां मंदिर में भोग प्रसादी एवं धूप द्वीप की व्यवस्था नहीं है तो अभा पुजारी महासंघ यह उपलब्ध करायेगा। पुजारी महासंघ रचनात्मक कार्यों के साथ उत्थान आर्थिक ट्रस्टी से मजबूत एवं मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त कराने हेतु ये सब योजना क्रियान्वित करने का संकल्प लिया गया है। जिसके अंतर्गत रतलाम, मंदसौर, उज्जैन जिलों में इस योजना को साकार करते हुए इसमें 1008 ध्वज, पंचांग एवं पूजा विधि पुस्तक पुजारियों को दिये गये। आगामी योजना के तहत नीमच, धार, देवास, इंदौर जिलों में शिविर लगाये जाने का निण्रय लिया गया।

Leave a reply