म.प्र. उर्दू अकादमी के सचिव को गुलाब का फूल पेश कर जताया विरोध
मामला म.प्र. उर्दू अकादमी के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करने का-शायरों और लेखकों की मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया
उज्जैन। उज्जैन की विभिन्न उर्दू साहित्यिक संस्थाओं, इंदौर के पदाधिकारियों की म.प्र. उर्दू अकादमी के कार्यक्रम मुशायरा एवं सेमीनार में आमंत्रित नहीं किये जाने एवं अकादमी के आमंत्रण कार्ड में मुख्यमंत्री व संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो तथा जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज किये जाने के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सैयद मकसूद अली एडव्होकेट की अगुवाई में म.प्र. उर्दू अकादमी भोपाल के सचिव हिसाम उद्दीन फारूकी को माधव काॅलेज आगमन पर विरोधस्वरूप गुलाब के फूल पेश कर विरोध जताया एवं शायरों, लेखकों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
म.प्र. उर्दू अकादमी का लाखों रूपयोें का कार्यक्रम उर्दू मुशायरा एवं सेमीनार में शिरकत हेतु पधारे फारूकी को नेता अली ने स्पष्ट किया कि अकादमी ने सेमीनार व मुशायरा कार्यक्रम में जिन शायरों को आमंत्रित किया है वह अकादमी द्वारा निर्धारित मापदंडों को मुकम्मल नहीं करता है। अकादमी का खुद कहना है कि जिन शायरों का मजमुआ प्रकाशित हो चुका है उन्हें आमंत्रित किया गया है। इस पर मकसूद अली ने बताया कि आमंत्रित किये शायरों में सिर्फ महमूद एहमद सहर का मजमूआ प्रकाशित हो चुका है बाकि किसी शायर का नहीं। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री, सांस्कृतिक मंत्री किसी का फोटो नहीं दिया गया है और न ही जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। आमंत्रण पत्र शायरों, लेखकों, उर्दू संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों को भी नहीं पहुंचाए गए हें।
म.प्र. उर्दू अकादमी के सचिव ने मकसूद अली को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आगामी कार्यक्रम में इस कमी को दूर कर लिया जाएगा तथा अब अकादमी जांच तथा छान फटक के बाद ही साहित्यकारों, शायरों को आमंत्रित करेगी। ज्ञापन में जिन शायरों, लेखकों के नाम अली ने सचिव को सौंपे उन्हें म.प्र. उर्दू अकादमी मुशायरा सेमीनार में अतिशीघ्र बा विकार तरीके से आमंत्रित करेगी।
इस मौके पर उर्दू संस्था बज्म ए आईना हक के संस्थापक शायर सैयद इम्रोज अब्दुल हक, अध्यक्ष अफरोज सहर, बज्म ए मोहिब्बाने अदब के अध्यक्ष सहर इंदौरी, बज्म ए गजल के संस्थापक रशीद अनवर, मुनव्वर अली ताज, शायर ताबिश फिरोजाबादी, सैयद आसिफ अली जैदी, शायरा शबनम सुल्ताना, मोहसिन अली, तारिक चैधरी, साजिद छीपा, शाकिर पहलवान, लक्की चैधरी, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन शायर व नसर निगार कलीम जावेद एडव्होकेट ने किया।