top header advertisement
Home - उज्जैन << आमजन को समझाया शुध्द पेयजल एवं रखरखाव

आमजन को समझाया शुध्द पेयजल एवं रखरखाव


नुक्कड़ नाटक, गीत नाटिका, दीवार लेखन, स्कूल रैली से समझाई पेयजल योजना

उज्जैन। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल एवं रख रखाव हेतू लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उज्जैन के उपखण्ड तराना के विभिन्न ग्रामों में नुक्कड़ नाटक, गीत नाटिका, दीवार लेखन, स्कूल रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। साथ ही पेयजल योजनाओं में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ग्राम में पेयजल उपसमिति के द्वारा सफल संचालन एवं संधारण के बारे में समझाया गया।

समग्र चेतना ग्राम उत्थान महिला कल्याण समिति डायरेक्टर स्वाती फटाले के निर्देशन में हुई पीएचई एचआरडी ओर आईईसी गतिविधियों के दौरान मुख्य रूप से एई एसआर जांगड़े, एसई आशीष काट, एसई मनोज तिकलकर, मनोरमा शर्मा, कनिष्कसिंह ठाकुर, भगवती खाती, पोपसिंह दरबार, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य कनीराम सोनगरा, पूर्व सरपंच भंवरसिंह आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता के समूह की बैठक का आयोजन भी किया गया। संस्था की रत्ना शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए उज्जैन तहसील के चिन्हित ग्रामों में जल संरक्षण के तहत जल बचाने, पानी स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी साथ ही नल जल योजना का प्रचार करने का कार्य किया जा रहा है। 

Leave a reply