वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया
तम्बाकू को किसी भी रूप में ना कहें – डॉ. राजेश मंडलोई
रतलाम | स्वास्थ्य विभाग रतलाम के चिकित्सक डॉ. राजेश मंडलोई उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी तथा अन्य स्टाफ शासकीय महाविद्यालय नामली पहुंचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि निरोगी काया अभियान के अंतर्गत हाई ब्ल्ड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
नामली के सरकारी कालेज में विद्यार्थियों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई। डॉ. राजेश मंडलोई ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों के कारण कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसलिए तम्बाकू का किसी भी रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए। श्रीमती सरला कुरील ने बताया कि कोटपा एक्ट के अनुसार शैक्षणिक संस्थान में तम्बाकू का किसी भी रूप में उपयोग वर्जित है तथा शैक्षणिक संस्थान के 300 मीटर की परिधि में तम्बाकू का विक्रय प्रतिबंधित है।
कालेज परिसर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में 70 विद्यार्थी सहभागी रहे जिसमें लक्ष्मी नागर प्रथम, भारती पंवार द्वितीय तथा निकीता नागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री दिलीप मंडलोई ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्वागत भाषण करके किया। कार्यक्रम में प्राघ्यापक कैलाश परमार, रिंकु पवैया, श्री योगेश शर्मा, यामिनी पंवार, देवकी यादव उपस्थित रहे। संचालन श्री गोविंद नागर ने किया, आभार प्रो. तनुजा श्रीवास्तव ने माना।