top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा सामाजिक समरसता का संदेश लेकर समाज में फैली कुरीति व अशिक्षा को दूर करें

युवा सामाजिक समरसता का संदेश लेकर समाज में फैली कुरीति व अशिक्षा को दूर करें



उज्जैन। लोकतंत्र के महापर्व सविधान दिवस पर श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ भारत जिला उज्जैन द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री गुरु दास विश्व महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गोतम के नगर आगमन पर टावर चैक स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
महापीठ के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश मोहने ने बताया कि इस अवसर पर दुष्यंतकुमार गोतम ने सतगुरु संत रविदासजी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महापीठ के माध्यम से युवा को जोड़ कर गुरु रविदास जी की वाणियों को जन-जन तक पहुंचाये एवं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को सर्व समाज में पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को पीठ के माध्यम से जोड़कर समाज में फैली कुरीति व अशिक्षा के प्रति गुरु जी   कि 600 वर्ष पूर्व सामाजिक समरसता को लेकर कहीं गई बात ‘ऐसा चाहू राज में जहा मिले सबन को अन्न, छोट बडो  सब बसे रविदास रहे प्रसन्न’ इसी भाव को लेकर समाज के बीच में जाने की आवश्यकता है। साथ ही भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा समतामूलक समाज की स्थापना  को लेकर व उनके विचारों को लेकर जन जन तक पहुंचाने का काम युवाओं के कंधे पर है। इसे पीठ के माध्यम से युवाओं को जोड़कर सर्व समाज में सामाजिक समरसता के भाव को लेकर समाज को जोड़ने का काम करें। इस अवसर अवसर पर प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश मोहने, प्रदेश मंत्री सुरेश कुशमारिया, ओमप्रकाश राजोरिया, संभाग अध्यक्ष संतोष पंचोली, संभाग महासचिव रमेश कलसिया, छोगालाल अहिरवार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चैहान, उज्जैन जिला अध्यक्ष कमलकांत राजोरिया, महासचिव मेहरबान सिंह गोयल, उपाध्यक्ष विक्रम परमार, रवि बिजोरिया, हरीश भारती, जिला मंत्री नीता मौर्य, विक्रम फुलवारी, रमेश परमार, गोवर्धन गोयल, सत्यनारायण खोईवाल, विक्रमसिंह गोंदिया, परेश कुलकर्णी, दिग्विजयसिंह चैहान, परमार, लाखनसिंह पंचोली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन जिला अध्यक्ष कमलकांत राजोरिया ने किया व आभार संभागीय अध्यक्ष संतोष पंचोली ने माना।

Leave a reply