top header advertisement
Home - उज्जैन << उपभोक्ताओं के साथ बिल्डर एवं ब्रोकर पहुंचे प्राधिकरण, विसंगतियों को दूर करने की मांग

उपभोक्ताओं के साथ बिल्डर एवं ब्रोकर पहुंचे प्राधिकरण, विसंगतियों को दूर करने की मांग


उज्जैन। लीज निरस्तीकरण में नवीन व्ययन नियम 2018 की विसंगति को दूर करने, लीज नवीनीकरण में प्रथमतः लीज नवीनीकरण की कार्यवाही हो उसके बाद संचालक मंडल से स्वीकृति ली जाए, प्राधिकरण भूखंडों एवं भवनों को निविदा के बजाय लाटरी सिस्टम से भूखंडों को विक्रित किया जाए, संचालक मंडल की बैठकें नियमित रूप से हो, प्राधिकरण की सभी संपत्तियां फ्री होल्ड किया जाए, महाकाल प्रापर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के पंजीकृत सदस्यों को प्राधिकरण में उचित सम्मान मिले, मुख्य मार्गों की संपत्तियों को आवासीय से व्यवसायिक की जावें जैसी मांगों को लेकर प्राधिकरण के उपभोक्ताओं, समस्त बिल्डर एवं ब्रोकरों द्वारा मंगलवार को विकास प्राधिकरण कार्यालय में ज्ञापन दिया। 

महाकाल प्राॅपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन के सुनील मेहता के अनुसार उज्जैन विकास प्राधिकरण में आ रही सहमति पत्र (एनओसी), फ्रीहोल्ड एवं भूखंड निरस्तीकरण जैसी प्राधिकरण उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्राधिकरण के उपभोक्ताओं, समस्त बिल्डर एवं ब्रोकरों द्वारा उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जितेन्द्रसिंह चैहान, शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, अकील खान, संजय गुप्ता, भुरू भाई, हरीश डांगी, संजय सलूजा, कमल खत्री, दीपक बैलानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

Leave a reply