गंभीर में हो रहे अवैध खनन के विरोध में कल घेरेंगे खनिज अधिकारियों को
उज्जैन। गंभीर नदी का आंचल खोखला कर रहे खनन माफियाओं की बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी खनिज विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, आज भी गंभीर नदी में खनन बदस्तूर जारी है जिसके विरोध में अखिल भारत युवा हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा कल 28 नवंबर गुरुवार को खनिज कार्यालय का घेराव कर भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
युवा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चैहान ने बताया कि अवैध खनन मुक्त गंभीर नदी अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत 26 नवंबर मंगलवार को अभा हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास की टीम द्वारा गंभीर नदी का दौरा किया जिसमें पाया कि आज भी गंभीर में अवैध खनन जोरों पर हो रहा है जिसकी वीडियो फोटो ली गई। इसके पूर्व भी 25 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को भी फोटो वीडियो दिए गए थे लेकिन खनिज कार्यालय द्वारा मुंह दिखाई की कार्रवाई कर खुले रूप से खनन माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। जिसके विरोध में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा 28 नवंबर गुरुवार को जिला कलेक्टर निवास के सामने कोठी रोड एकत्रित होकर खनिज कार्यालय का घेराव किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा।