top header advertisement
Home - उज्जैन << 70 वें संविधान दिवस हुआ संविधान की प्रस्तावना का वाचन

70 वें संविधान दिवस हुआ संविधान की प्रस्तावना का वाचन



संविधान सभा सदस्यों को किया याद
उज्जैन। सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर 70वां संविधान दिवस मनाया गया जिसमें संविधान की प्रस्तावना के वाचन के साथ ही संविधान सभा सदस्यों को याद किया गया।
संविधान की प्रस्तावना का वाचन मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने किया। संविधान सभा के सभी सदस्य आचार्य कृपलानी, सरोजिनी नायडू, गोविंद बल्लभ पंत सरदार वल्लभभाई पटेल, बैरिस्टर आसफ अली ,पंडित जवाहरलाल नेहरू हरेकृष्ण महताब गोपाल स्वामी, टीटी कृष्णमाचारी, माधवराव, डीपी खेतान वीएल मित्र बैरिस्टर  मोहम्मद सादुल्ला एबी ठक्कर, गोपीनाथ, एस सी मुखर्जी, के एम मुंशी, नानी पालकीवाल आदि महापुरुषों ने 2 साल 11 महीने 17 दिन में आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को पूर्ण किया 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया संविधान सभा के सभी सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं संविधान की रक्षा की शपथ ली गई। इस अवसर पर शिक्षाविद सादिक मंसूरी, मंसूर खान, अधिवक्ता हरदयालसिंह ठाकुर, चेतन ठक्कर, जिला हज कमेटी अध्यक्ष हाजी नईम खान, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, शाकिर शेख, अब्दुल खालिक, शकेब अख्तर, मोहम्मद हारून, अशरफ पठान, जमीर अब्बास, शरीफ खान, धर्मेंद्र राठौर, संजय जोगी, वैभव, रईस अहमद, अब्दुल रहमान, समीर खान, सचिव पंकज जायसवाल, जिला वक्फ बोर्ड   अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी, रफीक खान, संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने महापुरुषों का स्मरण किया। उपरोक्त जानकारी सैयद जर्रार ने दी।
संविधान की प्रस्तावना
हाजी इकबाल हुसैन ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा   उनके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास कर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब मैं व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृ़ संकल्प होकर अपने संविधान सभा में आज 26 नवंबर 1949 को एतद द्वार द्वारा संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्म समर्पित करते हैं।

Leave a reply