प्रधानमंत्री, राज्यपाल से किसानों की 21 सूत्रीय मांगें पूरी करने की गुहार
किसान महापंचायत में जुटे किसानों ने बताई ज्वलंत समस्याएं, जल्द मांगे पूरी करने की मांग
उज्जैन। भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन गुरूवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया जिसमें प्रदेशभर से किसान जुटे। महापंचायत के दौरान म.प्र. के किसानों की 21 सूत्रीय मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष यतीश जाट एवं जिला महासचिव ईश्वरसिंह आंजना के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के मार्गदर्शन में आयोजित महापंचायत में किसानों की ज्वलंत समस्याओं एवं जायज मांगों को जल्द पूर्ण करने की मांग की गई। स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि किसानों को अविलंब प्रदान की जाए, फसलों को लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक के भाव से खरीदा जाए सहित 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय पटेल, युवा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, संगागीय उपाध्यक्ष दिलीप, संगठन मंत्री भगवानसिंह, जिला महासचिव ईश्वरसिंह आंजना, उपाध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी, मीडिया प्रवक्ता अर्जुन पटेल, मंदसौर जिलाध्यक्ष, राजगढ़, देवास, धार, दमोह सहित अन्य जिलों के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। संचालन यूनियन के भगवानसिंह ने किया एवं आभार जिला अध्यक्ष यतीश जाट ने माना। किसान मुकेश कड़छा, जगदीश जाट केसुनी व सैकड़ों किसानों ने अनिल यादव से मुलाकात की।