top header advertisement
Home - उज्जैन << पशुपतिनाथ संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

पशुपतिनाथ संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाड़ी दिखाएंगे दम



उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में मंदसौर डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा पिपल्या मंडी में 24 नवम्बर रविवार को 1 लाख केश प्राइज संभागस्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा जिसमें उज्जैन का 12 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।
प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि स्पर्धा इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के वजन विभाग के नियमों के अनुसार होगी। स्पर्धा में शाजापुर, देवास, उज्जैन, रतलाम, नीमच, आगर, मंदसौर के शरीर साधक सहभागिता करेंगे। उज्जैन के खिलाड़ियों से पदक को उम्मीद है। उज्जैन जिले के दल का कोच पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह को नियुक्त किया गया है, प्रबन्धक गजेन्द्र मेहता रहेंगे। उज्जैन जिले की टीम में विकास वर्मा, कमलेश चांगल, पीयूष भूसेकर, हेदर अली, संस्कार, चंदू, आंनद यादव, वसीम खान, आमीर खान, मो.सैफ, राहुल साहनी चयनित किए गए है।

Leave a reply