top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांगजनों के परीक्षण एवं उपकरणों के वितरण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे

दिव्यांगजनों के परीक्षण एवं उपकरणों के वितरण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे


 

उज्जैन | एडीप योजना अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजनों का परीक्षण जिन्हें उपकरणों की आवश्यकता है, उन दिव्यांगजन के लिये भारत सरकार के एलिम्को की टीम द्वारा दिसम्बर माह में शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर जनपद पंचायत उज्जैन एवं नगर निगम उज्जैन में 10 दिसम्बर, जनपद पंचायत तराना एवं नगर परिषद तराना व माकड़ोन में 11 दिसम्बर, जनपद पंचायत महिदपुर एवं नगर पालिका में 12 दिसम्बर, जनपद पंचायत घट्टिया में 13 दिसम्बर और जनपद पंचायत बड़नगर एवं नगर पालिका में 14 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेंगे।

    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आयुक्त नगर निगम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर शिविर को सफल बनाने हेतु कहा है। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सम्बन्धित जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में शिविर दिनांक से पूर्व जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के अधिकारियों की आवश्यक रूप से बैठक आयोजित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह सिविल सर्जन को निर्देश दिये हैं कि उक्त तिथियों में मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिये चिकित्सकों की ड्यूटी (मेडिकल बोर्ड) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से शिविर स्थल पर की जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे अधीनस्थ सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि यदि आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिव्यांग बच्चे हैं तो उक्त तिथियों में शिविर में मेडिकल प्रमाण-पत्र एवं उपकरण परीक्षण हेतु अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत सचिवों, वार्ड प्रभारियों के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि जो भी दिव्यांगजन अपने-अपने क्षेत्र के शिविर में परीक्षण हेतु आये, उन्हें आवश्यक रूप से समग्र आईडी, आधार कार्ड, पांच पासपोर्ट साइज के फोटो, लाने हेतु कहा जाये। जिन दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र बन चुके हैं वे अपना मेडिकल प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से साथ में लायें।

Leave a reply