top header advertisement
Home - उज्जैन << 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ समापन

66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ समापन



उज्जैन। सहकारी समितियों में आने वाली छोटी-छोटी कठिनाईयों को हल करते हुए कृषक सदस्यों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके यह हमें मिल बैठ कर सुनिश्चित करना होगा।
उक्त विचार बड़नगर में जिला सहकारी संघ द्वारा आयोजित 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन अवसर पर बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। मोरवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने वचन पत्र में दिये गये वचन अनुसार प्रदेश के किसानों का 50 हजार तक के ऋण माफ कर दिये गये हैं। इसके आगे 50 हजार से उपर अर्थात 2 लाख तक के समस्त किसानों का ऋण अतिशीघ्र माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त ऋण माफी योजना के तहत केवल बड़नगर तहसील में 8.301 कृषकों का करीब 27 करोड़ ऋण माफ कर दिया गया है। अब हमें सहकारिता के माध्यम से समिति सदस्यों का तथा अन्य कृषकों को अपनी आवश्यकता अनुसार उच्च क्वालिटी का खाद बीज प्राप्त हो संस्था को चाहिये की वह अपने सदस्यों को सहकारिता के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य ईश्वरसिंह सोलंकी, पूर्व सदस्य मोहनलाल त्रिवेदी, इंगोरिया मंडल अध्यक्ष बालूसिंह, बड़नगर अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, सेवादल अध्यक्ष मनोहरलाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल माली, भालचंद उपाध्याय आदि ने सहकारिता पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला संघ के प्रशासक एनएस भाटी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर अनिल दौराया, रामचंद्र, केशरसिंह, हाकमसिंह, अनिल शर्मा, प्रदीप शुक्ला, सुरेन्द्र मालवीय, हरिशंकर यादव, किशोरसिंह, विपणन प्रबंधक जगदीश शर्मा, सीओ राजेन्द्र वर्मा, संतोष जोशी, विजयपालसिंह, मनोहर पंड्या, शिवकुमार गेहलोत, सत्यनारायण तंवर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सीओ जगदीशप्रसाद बैरागी ने किया तथा आभार जिला संघ के सीओ दिलीप असरानी ने माना।

Leave a reply