हास्य और रोचकता के संगम भगवदअज्जुकम का हुआ मंचन
उज्जैन। सांस्कृतिक संस्था अभिनव रंगमंडल उज्जैन-इंदौर द्वारा कालिदास अकादमी संकुल में मध्यप्रदेश नाट्य समारोह अर्जुन सिंह रंगोत्सव के अंतर्गत बुधवार को भगवदअज्जुकम का मंचन हुआ। संप्रेषण नाट्य मंच की प्रस्तुति भगवदअज्जुकम के लेखक महर्षि बोधायन रहे तथा नाटक का निर्देशन द्वारिका दाहिया ने किया। हास्य और रोचकता से भरे इस नाटक ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा।
नाटक का शुभारंभ डाॅ. गोपाल शर्मा, हरीशकुमारसिंह, शिव चैरसिया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अभिनव रंगमंडल प्रमुख शरद शर्मा के अनुसार संस्था द्वारा अर्जुन सिंह के सांस्कृतिक योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उनकी स्मृति में यह नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन ठीक समय शाम 7 बजे नाटक की प्रस्तुति प्रारंभ होती है जिसमें आज 21 नवंबर को ख्याति प्राप्त लेखक विजय तेंदुलकर की रचना अजी की प्रस्तुति राजेंद्र पांचाल के निर्देशन में आरंग क्षेत्र समूह सागर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 22 नवंबर को सात लेखिका कृष्णा सोबती द्वारा रचित ए लड़की नाटक का मंचन अयाज खान के निर्देशन में परिवर्तन समूह ग्वालियर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 23 नवंबर को पंकज सोनी द्वारा रचित तितली नाटक की प्रस्तुति सचिन वर्मा के निर्देशन में नाटक गंगा छिंदवाड़ा द्वारा मंचित की जाएगी। समारोह की समापन संध्या 24 नवंबर को वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा के निर्देशन में 7 लेखक मोहन राकेश की अमर रचना लहरों के राजहंस का मंचन अभिनव रंगमंडल उज्जैन इंदौर द्वारा किया जाएगा।