top header advertisement
Home - उज्जैन << टीपू सुल्तान की 269वीं जयंती मनाई

टीपू सुल्तान की 269वीं जयंती मनाई



उज्जैन। शेर ए मैसूर फतेह अली खान टीपू सुल्तान की 269वीं जयंती बुधवार को शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर मनाई गई।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी फजल बैग ने बताया कि दुनिया के पहले मिसाइल मैन टीपू सुल्तान की 269वीं जयंती शहीद पार्क स्थित स्मारक पर मनाई गई। शहीद टीपू सुल्तान एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरों को का स्मरण किया गया। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए दिए गए टीपू सुल्तान के महान कार्यों को याद किया गया। आपको पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भी कहा था की दुनिया के आप पहले मिसाइल मैन थे, आपके योगदान को देश भुला नहीं सकता। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण शर्मा, शाकिर शेख, जगन्नाथ शर्मा, अब्दुल खालिक, रफीक खान, मोहम्मद अनवर, शकेब कुरेशी, जमीर अब्बास, अब्दुल रहमान, संजय भावसार, जिला कमेटी अध्यक्ष अजीम नईम खान, मध्य प्रदेश कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, शकील कुरेशी, पंकज जायसवाल, धर्मेंद्र, अब्दुल खालिक ठेकेदार, राजेश अग्रवाल मौजूद रहे। संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने टीपू सुल्तान एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह जानकारी सचिव संजय जोगी ने दी।

Leave a reply