करणी सेना मूल करेगी सेना भर्ती में आए युवाओ के लिए भोजन, ठहरने की व्यवस्था
उज्जैन। उज्जैन में 22 से 30 नवम्बर तक सेना भर्ती के लिए आने वाले राजपूत युवाओं के भोजन, ठहरने की पूर्ण व्यवस्था करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चैहान द्वारा राजपूत धर्मशाला दानी गेट पर की गई है।
प्रदेश संगठन मंत्री ठा. जसवंतसिंह रूणजी ने बताया कि देश सेवा का जज्बा लिए पधारने वाले राजपूत युवाओं को कुछ सुविधाएं मिल सके इस हेतु करणी सेना मूल हर संभव प्रयास करेगी। युवा मोबाईल नंबर 9584848686, 9407131019, 9009970700 पर संपर्क कर सकते हैं।