चोटी के चोटी वाले कवि ओम व्यास की जयंती पर होगा चने चिरोजी का भंडारा
उज्जैन। देश के ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय शख्शियत हास्य व्यंग के जादूगर पं. ओम व्यास की जयंती पर हास्य के ठहाको का भोग लगेगा।
ओम हास्याय नमः के संयोजक स्वामी मुस्कुराके एवं व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने बताया कि तरणताल स्थित ओम व्यास स्मारक पर ओम प्रेमियों द्वारा 25 नवम्बर की प्रातः 9 बजे हास्यांजली प्रदान की जाएगी तथा चने चिरोंजी का भंडारा होगा। इसी दिवस सांय 8 बजे से मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय, साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन में शिरकत करने की अपील संजय व्यास, पप्पू, कविता व्यास, रंजना, ओजस, तेजस व्यास ने की है।