top header advertisement
Home - उज्जैन << समस्त कलेक्टर्स बोवनी की स्थिति तथा खाद की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करते रहें -कमिश्नर

समस्त कलेक्टर्स बोवनी की स्थिति तथा खाद की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करते रहें -कमिश्नर



कमिश्नर ने वीसी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को दिये निर्देश
उज्जैन | उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिलों में गेहूं एवं चना की बोवनी की स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें। इसके साथ ही जिले में खाद की उपलब्धता एवं कमी की भी लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। खाद की समस्या किसी भी जिले में उत्पन्न न हो, इसके लिये पूर्व से ही शासन स्तर पर बात कर खाद की रैक लगवायें। कमिश्नर ने विधानसभा-2018 एवं लोकसभा-2019 के लम्बित देयकों के भुगतान के सम्बन्ध में सभी कलेक्टर्स से जानकारी ली। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों, निराकृत प्रकरणों एवं लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा नगरीय क्षेत्रों में अवैध रूप से लगे विज्ञापन, होर्डिंग्स के विरूद्ध अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में देने के निर्देश दिये और विधानसभा प्रश्नों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की।
    वीसी में समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी जिलों में विधानसभा-2018 एवं लोकसभा-2019 के लम्बित देयक जैसे- वीडियोग्राफी, टेन्ट, शामियाना, लाईट, बिजली एवं जलकर, परिवहन, भोजन के बिलों का भुगतान होना शेष है। कुछ मदों में भुगतान किया जा चुका है, कुछ मदों में प्रीऑडिट एवं बजट के अभाव में भुगतान होना शेष है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि उनके स्तर पर स्वीकृत होने वाले बिलों का अनुमोदन उनसे प्राथमिकता से ले लिया जाये। कमिश्नर ने आरसीएमएस के प्रकरणों के अन्तर्गत दो से पांच साल के लम्बित राजस्व प्रकरणों के लम्बित रहने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिये कि कलेक्टर आरओ बैठक में लम्बित राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदारवार उनके पुराने प्रकरणों को निकाल कर इसकी समीक्षा करें एवं प्रकरणों का निराकरण करें। कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन में देवास जिले के सुन्दरलाल मालवीय को सहायता राशि दिये जाने, उज्जैन के पन्नालाल की जमीन के सीमांकन, आगर-मालवा के रोड़मल यादव के नामांतरण, शाजापुर के नरेशदास बैरागी के मन्दिर की जमीन पर फेंसिंग होने, नीमच के शान्तिलाल के खेत के पास बने तालाब का पानी उनके खेत में आ जाने तथा मंदसौर के शिवलाल बंजारा के जमीन के प्रकरण की जानकारी ली और इन प्रकरणों में अब तक हुई कार्यवाही का अवलोकन किया।
    नीमच कलेक्टर ने बताया कि जिले में गेहूं की 86 प्रतिशत बोवनी हो चुकी है। खाद की कोई समस्या नहीं है। मंदसौर कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले में 70 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बोवनी हो चुकी है। रतलाम कलेक्टर ने बताया कि जिले में 75 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बोवनी की जा चुकी है। शाजापुर में 80, आगर-मालवा में 80, उज्जैन में 70 एवं देवास में 75 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बोवनी की जा चुकी है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि यदि किसी जिले में युरिया की समस्या है और कलेक्टर उसे अपने स्तर पर हल नहीं कर पा रहे हैं तो वे शासन स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर युरिया की समस्या का निराकरण करायें।
    वीसी में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a reply