शिप्रा कला महोत्सव में विद्यार्थियों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
उज्जैन। ललित कला के विद्यार्थियों ने सेंड आर्ट के माध्यम से बिखरी हुई बालूरेती में हर पांच सेकेंड में नई नई आकृतियां उकेरते हुए जब चिंतामन गणेश से लेकर महाकालेश्वर भस्मारती की आकृतियां एक के बाद उकेरी तो समूचा सदन तालियों से गूंज उठा।
अवसर था शिप्रा फाइन आर्ट महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘शिप्रा कला महोत्सव 2020’ का। ललित कला के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर लाईव पेंटिंग और आंख पर पट्टी बांधकर चित्रकारी की मनोहारी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में ख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर जी व्यास उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चित्रकार डॉ श्रीकृष्ण जोशी थे। इस अवसर पर संस्था द्वारा अपना संपूर्ण जीवन कला के क्षेत्र को समर्पित करने के लिए वरिष्ठ मूर्तिकार राधा कृष्ण वाडिया एवं वरिष्ठ चित्रकार एम परमार को शिप्रा शिरोमणि सम्मान 2020 प्रदत्त किया गया तो वहीं कला के छः साधकों भजन एवं शास्त्रीय गायक पंडित अवधेंदु शर्मा, चित्रकार जगदीश नागर, ग्राफिक डिजाइनर जयेश त्रिवेदी, फिल्मकार महेंद्रसिंह लोधी, चित्रकार जितेंद्रसिंह राजपूत और ख्यात रंगोली कलाकार राजेश परमार को शिप्रा अलंकरण 2019-20 से सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. अभिषेक सिंह तोमर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के आगामी वर्षों की योजना बताई। आभार नीतू सिंह तोमर ने व्यक्त किया।
शिप्रा फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक आकर्षक चित्रकला प्रदर्शनी कालिदास अकादमी में 17 नवंबर से 20 नवंबर 2019 तक लगाई गई है। आज प्रदर्शनी का समापन होगा।