top header advertisement
Home - उज्जैन << अर्जुनसिंह रंगोत्सव में हुआ हरिश्चंद्र के चौपट राजा का मंचन

अर्जुनसिंह रंगोत्सव में हुआ हरिश्चंद्र के चौपट राजा का मंचन



आज भगवदअज्जुकम नाटक लोकरंग समिति सतना द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा
उज्जैन। सांस्कृतिक संस्था अभिनव रंगमंडल उज्जैन-इंदौर द्वारा कालिदास अकादमी संकुल में मध्यप्रदेश नाट्य समारोह अर्जुन सिंह रंगोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को हरिश्चंद्र के चौपट राजा की प्रस्तुति हुई। मनोजकुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस नाटक में भारतेंदु के रचना शक्ति का उत्कर्ष उद्घाटित करने के लिए उनकी कई रचनाओं के संयोजन से हरिश्चंद्र के चौपट राजा को तैयार किया गया। मूल रूप से अंधेर नगरी का विचार ही उभारने वाला है, इसके साथ ही सबै जाती गोपाल की, बसंत पूजा, बंदर सभा, प्रेमयोगिनी नाटकों और उनकी चुनिंदा कविताओं, भजनों को शामिल कर के भारतेंदु को एकदम नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया।
नाट्य मंचन का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा आरिफ, श्रीराम दवे, पिलकेन्द्र अरोरा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अभिनव रंगमंडल प्रमुख शरद शर्मा के अनुसार संस्था द्वारा अर्जुन सिंह के सांस्कृतिक योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उनकी स्मृति में यह नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। नाटक में मंच परिकल्पना सुधीर सिंह की रही। इसके अलावा प्रकाश परिकल्पना दीपक कुमार, संगीत निर्देशन रीतेश अग्रवाल, तालवाद्य ऋषिकांत मिश्रा, तालवाद्य सहायक मनोजकुमार मिश्रा, मनुरिका, गायक मनुरिका विश्वकर्मा, अखंड प्रजापसिंह, मनोज एवं समस्त अभिनेता रहे। प्रतिदिन संध्या 7 बजे मंचित होने वाले इन नाटकों में आज 20 नवंबर को महर्षि बोधायन द्वारा रचित वर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक द्वारका दहिया के निर्देशन में भगवत गेम नाटक लोकरंग समिति सतना द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 21 नवंबर को ख्याति प्राप्त लेखक विजय तेंदुलकर की रचना अजी की प्रस्तुति राजेंद्र पांचाल के निर्देशन में आरंग क्षेत्र समूह सागर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 22 नवंबर को सात लेखिका कृष्णा सोबती द्वारा रचित ए लड़की नाटक का मंचन अयाज खान के निर्देशन में परिवर्तन समूह ग्वालियर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 23 नवंबर को पंकज सोनी द्वारा रचित तितली नाटक की प्रस्तुति सचिन वर्मा के निर्देशन में नाटक गंगा छिंदवाड़ा द्वारा मंचित की जाएगी। समारोह की समापन संध्या 24 नवंबर को वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा के निर्देशन में 7 लेखक मोहन राकेश की अमर रचना लहरों के राजहंस का मंचन अभिनव रंगमंडल उज्जैन इंदौर द्वारा किया जाएगा।

Leave a reply