सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 191वीं, भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर हुआ आयोजन
उज्जैन। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 191वीं जयंती एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती पर सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के उपसंयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाले, सहसचिव चेतन ठक्कर ने बताया कि परवाज मांटेसरी स्कूल कंधार में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी की जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। सही जवाब देने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा तुर्क अनवर खान थे। विशेष अतिथि के तौर पर डॉ. इरफान उल्लाह, पार्षद रहीम लाला, पार्षद माया त्रिवेदी, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, शकेब कुरेशी, गंगाधर महा उपस्थित थे। अध्यक्षता शिक्षाविद दिलशाद मंसूरी ने की। इस अवसर पर समारोह में गणमान्य नागरिक मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, कलाम युवा मंच के समीर खान, जिला कराटे संघ के संजय जोगी, सय्यद मोहसिन परवाज, मांटेसरी स्कूल के डायरेक्टर अकी कुरैशी, धर्मेंद्र राठौर, मोहम्मद रईस खान कुरेशी, हन्नान कुरेशी, जिला हज कमेटी अध्यक्ष नईम खान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत फरहा नाज कुरेशी, नेहा वर्मा, तबस्सुम खान, दया भाभी, सायरा कुरैशी, तैय्यबा बी, जेनब बी ने किया। संचालन मो. इकबाल उस्मानी ने किया एवं आभार संरक्षक पं. राजेश त्रिवेदी ने माना। उपरोक्त जानकारी सचिव पंकज जायसवाल ने दी।