top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 फीट की सरकारी गली पर कब्जा, नाली भी बंद की

3 फीट की सरकारी गली पर कब्जा, नाली भी बंद की



राजपूत समाज धर्मशाला निर्माण समिति की मनमानी के खिलाफ निगमायुक्त, महापौर के बाद सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत-अधिकारियों की मनाही के बावजूद दबंग कर रहे मनमानी
उज्जैन। राजपूत समाज की धर्मशाला निर्माण समिति द्वारा सरकारी गली पर कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, इस सरकारी गली पर कब्जा कर लेने से पीछे रहने वाले रहवासियों की जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, नाली पर अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया है, साथ ही हवा की निकासी भी बंद होने की कगार पर है। निगमायुक्त, महापौर के साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर शिकायत करने, अधिकारियों द्वारा समझाईश देने के बावजूद निर्माणकर्ताओं द्वारा मनमानी की जाकर सरकारी गली पर अतिक्रमण किया जा रहा है। 
बम्मनवाड़ा निजातपुरा में पुराने अक्षरविश्व कार्यालय के पास वाली सरकारी गली करीब 3 फीट की है जिस पर राजपूत धर्मशाला के निर्माणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। निर्माणकर्ताओं द्वारा गली में बनी दीवार को तोड़ दिया गया है जिसके कारण नाली समाप्त हो गई है तथा धर्मशाला क्षेत्र के पीछे रहने वाले रहवासियों के मकानों में पानी की निकासी व हवा बंद हो जाएगी। महापौर, निगमायुक्त, पार्षद के साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में आधा दर्जन बार शिकायत करने के बावजूद निर्माणकर्ताओं ने दबंगता का प्रदर्शन किया और मनमानी पूर्वक थोड़े समय रूककर पुनः अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाने लगा। पूर्व महापौर रामेश्वर अखंड ने मामले में संज्ञान लेते हुए सरकारी गली पर निर्माण करने वालों का सामान जब्त करवा दिया था लेकिन उसके बाद शिकायत के बाद अधिकारियों के आने पर काम रोक देने वाले समिति के पदाधिकारी उनके जाने के बाद फिर सरकारी गली पर कब्जे का प्रयास प्रारंभ कर देते हैं। कोतवाली थाने में भी मामले की शिकायत की गई है। 

मकान-धर्मशाला की जमीन के बीच 3 फीट की दूरी, अब नहीं रही
उक्त धर्मशाला व पीछे रहने वाले रहवासियों के मकानों के बीच 3 फीट की सरकारी गली पर राजपूत धर्मशाला के जिम्मेदार लोगों द्वारा मनमानी करते हुए दीवार तोड़कर नाली बंद कर दी गई तथा सरकारी गली पर कब्जा कर मकानों की दीवार से सटाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है तथा पीछे रहने वाले रहवासियों के मकानों से जल निकासी की व्यवस्था खत्म हो गई है तथा हवा आने की व्यवस्था भी निर्माण कार्य होने से बंद हो जाएगी। 

रहवासियों की मांग पुनः दीवार बनवाएं
रहवासियों ने मांग की कि पूरी गली का निर्माण कार्य पुनः करवाया जाए तथा धर्मशाला निर्माणकर्ताओं द्वारा तोड़ी गई दीवार पुनः बनवाई जाए ताकि बिना विवाद समस्या का हल हो सके। क्योंकि राजपूत समाज धर्मशाला के जिम्मेदार लोग बाहुबली हैं वे किसी भी हद तक गिर कर विवाद आदि कर सकते हैं। 

Leave a reply