नेशनल बैंच प्रेस स्पर्धा में उज्जैन के खिलाड़ी करेंगे जोर आजमाईश
उज्जैन। नेशनल बैंच प्रेस स्पर्धा का आयोजन 23 से 27 नवम्बर तक दिल्ली में किया होने जा रहा है। जिसमें उज्जैन के 8 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी जोर आजमाईश करेंगे।
पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, सचिव मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि राष्ट्रीय बैंच प्रेस चैंपियनशिप में उज्जैन के महिला पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सिलेक्शन कमेटी के चेयरमेन कमल नंदवाना ने बताया कि महिला वर्ग में गायत्री तोमर, कनिष्का शर्मा, श्रंगिता जोशी तथा पुरुष वर्ग में ध्रुव नाईक, हितेश जाट, अरविंद शुक्ला, रविन्द्र सिंह, नीखील शर्मा चयनित किए गए है। स्पर्धा में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हेतु स्वस्थ संसार जिम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह, जय यादव, बलराम यादव, आंनद सोलंकी, परवेज भाई, राजेश भारती, अनिल चावंड, भूपेंद्रसिंह, सुरेन्द्र मालवीय, कमल सिंह देवडा उपस्थित थे।