top header advertisement
Home - उज्जैन << सौतेले बेटे और बहू ने मकान पर कब्जा कर निकाला घर से बाहर परेशान दम्पत्ति ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में लगाई गुहार

सौतेले बेटे और बहू ने मकान पर कब्जा कर निकाला घर से बाहर परेशान दम्पत्ति ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में लगाई गुहार


उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन में विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। विराट नगर आगर रोड निवासी जुबैदाबी पति मोहम्मद आमीन ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके सौतेले बेटे और बहू ने उनके स्वामित्व के मकान पर कब्जा कर उन्हें घर से निकाल दिया है। उनके पास सर छिपाने के लिये उक्त मकान का ही आसरा था। अब उन्हें जीवन निर्वाह करने में बहुत परेशानी हो रही है, अत: बेटे-बहू से उनके स्वामित्व का मकान खाली करवाया जाये। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के लिये कहा।

    ग्राम झीतरखेड़ी निवासी मनोहरदास बैरागी पिता रामदास ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में उनकी 14 बीघा कृषि भूमि है। कृषि भूमि पर लोन दिलवाने के लिये उनके एक परिचित द्वारा उनसे धोखधड़ी कर पैसे ऐंठ लिये गये हैं। बतौर जमानत प्रार्थी ने कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका और अपने घर के कुछ गहने भी उसे दे दिये थे। अब उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें लोन की सिक्योरिटी भी वापस करने में आनाकानी की जा रही है। कलेक्टर ने तुरन्त सम्बन्धित अधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा।
    गोला मंडी निवासी अनीता अजमेरी पति स्व.अजय अजमेरी ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं। उनका राशन कार्ड पिछले दो सालों से बन्द है, जिस वजह से उन्हें राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। उनके घर में उनके अलावा अन्य कोई सदस्य नहीं है। राशन के अभाव में प्रार्थिया को घर चलाने में बहुत मुश्किल आ रही है, अत: उनका राशन कार्ड पुन: प्रारम्भ करवाया जाये। इस पर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
    एमआर-5 स्थित तिरूपति सेफ्रान कॉलोनी के समस्त निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि कॉलोनी में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाईट मेंटेनेंस का काम सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। कॉलोनी में स्थित नालियां जाम हो चुकी हैं, जिस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। एक जगह पानी इकट्ठा होने से मच्छर पनप रहे हैं और अन्य बीमारियां भी फैल रही है। कॉलोनी में रात्रि में स्ट्रीट लाईट भी अक्सर बन्द रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में चोरी आदि का भय बना रहता है। कॉलोनाइजर द्वारा मानचित्र के अनुसार कॉलोनी का निर्माण नहीं किया गया है तथा कॉलोनी का मुख्य द्वार भी नहीं बनाया गया है। निवासियों द्वारा इस सम्बन्ध में पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, परन्तु अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अत: कॉलोनी में फैली अव्यवस्थाओं और परेशानियों का निराकरण किया जाये। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने नगर निगम आयुक्त को तत्काल समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
    गांधी नगर नानाखेड़ा निवासी छोटीबाई पति स्व.रामप्रसाद ने आवेदन दिया कि वे पिछले 15 से 20 सालों से उक्त पते पर अस्थाई टापरी का निर्माण कर रह रही थी। नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से उनकी टापरी हटा दी गई है। वर्तमान में प्रार्थिया बेघर है। किराये का मकान लेने की उनकी आर्थिक स्थिति नहीं है, अत: उन्हें रहने के लिये आवास उपलब्ध कराया जाये। इस पर नगर निगम के झोनल अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
    अलखधाम नगर के सांई मन्दिर एवं सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष ने आवेदन देकर शिकायत की कि कुछ दिनों पहले अलखधाम नगर के सांई मन्दिर में दानपेटियां तोड़कर चार लाख रुपये की चोरी हो गई थी। मन्दिर समिति द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्व में शिकायती आवेदन दिया गया था, परन्तु अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, अत: उक्त चोरी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
    ग्राम जाफला तहसील बड़नगर निवासी कैलाशसिंह सोलंकी पिता नाथूसिंह ने आवेदन दिया कि उनके घर के सामने स्थित शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण और नाली निर्माण किया जाना था, परन्तु वह अधूरा रह गया है, अत: उक्त कार्य को पूरा करवाया जाये। इस पर महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
    चन्देसरा निवासी सूरज पिता बगदीराम ने आवेदन देकर शिकायत की कि ग्राम पंचायत चन्देसरा के सरपंच द्वारा विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है। साथ ही सचिव द्वारा बीपीएल कार्ड बनाये जाने और विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये ग्रामीणों से पैसों की मांग की जाती है, अत: सम्बन्धित सरपंच पर कार्यवाही की जाये। इस पर कार्यपालन यंत्री आरईएस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
    ग्राम देवराखेड़ी बुजुर्ग तहसील उज्जैन निवासी नाथूसिंह पिता स्व.श्रीलाल ने आवेदन दिया कि उनके नाम से सिंचाई कार्य के लिये पांच-पांच हॉर्सपावर के दो सिंचाई कनेक्शन उपयोग में लाये जाते हैं। इनका नियमित विद्युत भुगतान आवेदक के द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। वर्तमान में उन पर कोई राशि बकाया नहीं है, परन्तु अक्टूबर माह में नये सर्विस क्रमांक को दर्शाते हुए विद्युत विभाग द्वारा 8 हॉर्सपावर के कनेक्शन का बिल उन्हें भेज दिया गया है। इसके अलावा अकारण ही उन पर अधिभार भी अधिरोपित किया गया है। इस पर अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply