top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सप्ताह, छोटे व्यवसाई को जोड़ कर सहकारिता का लाभ दिलाने पर जोर

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सप्ताह, छोटे व्यवसाई को जोड़ कर सहकारिता का लाभ दिलाने पर जोर



उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को सहकार भारती द्वारा रामराज्य गोशाला बड़नगर रोड पर सहकारी सप्ताह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर गौ माता की पूजा कर गुड़ धनिया का भोग लगाया। उसके पश्चात राम लक्ष्मण जानकी के चरणों में पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रुप में उमाकान्त दीक्षित प्रदेश महामंत्री उपस्थित  रहे। स्वागत भाषण प्रदेश मंत्री योगेन्द्र सिंह कोकला खेडी ने दिया। मुख्य अतिथि दीक्षित ने अपने उद्बोधन में छोटे छोटे व्यवसाई को जोड़ कर सहकारिता का लाभ दिलाने की बात पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ नेता मोतीलाल श्रीवास्तव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता कोई दल नहीं है यह एक साथ मिलकर काम करने की विचारधारा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ व सहकारिता नेता भालचंद उपाध्याय, लक्ष्मण काका, चांद मुख, रमेशचन्द्र पायलट, राम सांखला, गुमान सिंह, करण सिंह डोडिया, साधना पांचाल, सरिता यादव उपस्थित रहे। संचालन दशरथ पंडया द्वारा किया गया एवं आभार जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा बडनगर ने माना।

Leave a reply