top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान


उज्जैन। 71वें एनसीसी दिवस के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी व 2 म.प्र. आट्र्री बैट्री के कैडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया।
कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले ने बताया कि इस अवसर पर शास. माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. विक्रम वर्मा तथा डाॅ. जेएल बरमैया प्राध्यापक भूगोल ने एनसीसी कैडेड्स को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित कर रक्तदान महादान है। सभी को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। रक्तदान शिविर कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले के नेतृत्व में व जिला ब्लड बैंक की परामर्शदाता प्राची खरे, एलटी राजेश सिसौदिया, संजय योगी, प्रमोद सूर्यवंशी, कैडेट्स राहुल सिसौदिया, राजबहादुरसिंह, विजय नागर, असिलेन्द्रसिंह डोडिया, विनोद अहिरवार, रेणुका परमार, अर्जुनसिंह सिसौदिया, सीएचएम गुरूचरण सिंह आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 10 म.प्र. बटालियन के सुबेदार मंजीतसिंह, सीएचएम गुरूचरणसिंह हवलदार बलविंदरसिंह व लोटी काॅलेज क ेले. चंद्रशेखर शर्मा, हालियस महाविद्यालय के राघवेन्द्रसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे। संचालन डाॅ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार डाॅ. ले. दिनेश जोशी ने माना। 

Leave a reply