top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों को बांटी काॅपी, पेंसिल

बच्चों को बांटी काॅपी, पेंसिल



उज्जैन। माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक उदयवाल द्वारा सरगम स्कूल में बच्चों के साथ कैक काटकर व बच्चों को काँपी, पेन्सिल, बिस्किट, केले व मिठाई बांटकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बद्रीलाल मरमट, दुर्गाशंकर प्रजापति, जितेश वर्मा, अजय मरमट, राहुल बारवाल, रोहित डागर, राज उदयवाल, लखन प्रजापति सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a reply