म.प्र. वन कर्मचारी संघ की बैठक में 9 सूत्रीय मांगों पर चर्चा
उज्जैन। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक उज्जैन में हुई जिसमें 9 सूत्रीय मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं शासन स्तर पर माह दिसंबर एवं जनवरी में ज्ञापन सौंपने हेतु निर्णय लिया गया।
उपरोक्त मांगों के संदर्भ में शासन द्वारा कोई सार्थक निर्णय नहीं किये जाने पर फरवरी, मार्च में भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद पिछले वर्ष की तरह पांच चरणों में आंदोलन करने हेतु रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में रामचंद्र शर्मा केा म.प्र. वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं कैलाश ठाकुर को उज्जैन संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर प्रांताध्यक्ष निर्मलकुमार तिवारी का आभार व्यक्त कर दोनों मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।