top header advertisement
Home - उज्जैन << सहकारिता के माध्यम से नई शासकीय पहल दिवस का आयोजन

सहकारिता के माध्यम से नई शासकीय पहल दिवस का आयोजन


उज्जैन। सहकारी आंदोलन का विस्तार देश के प्रत्येक हिस्से में हो चुका है, शासन की किसी भी योजना का क्रियान्वयन सहकारिता के माध्यम से आसानी से किया जाना आसान है क्योंकि सहकारी समितियों की ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक आसान पहुंच है। 

उक्त विचार जिला सहकारी संघ द्वारा आयोजित ग्राम बेरछा में 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतर्गत सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए नागदा खाचरौद के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कही। गुर्जर ने कहा कि शासन किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है जिसके अंतर्गत किसानों का ऋण माफ करना, कृषि आदानों का उचित मूल्य सुनिश्चित करना, मंडियों में कृषि आदान का मूल्य नगदी भुगतान करवाना, कृषि विद्युत बिल आधा किया जाना आदि कार्य किये जा रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर गौरक्षा हेतु गौशाला का निर्माण करना शासन का प्रयास है कि प्रत्येक किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहकारिता के माध्यम से उचित दर पर खाद एवं बीज गुणवत्ता वाला प्राप्त हो सके। वर्तमान में खाद की उपलब्धता प्रत्येक केन्द्र पर भरपूर मात्रा में है जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करें। कार्यक्रम में जिला संघ के प्रशासक एनएस भाटी ने सहकारी सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर गोपाल पटेल, शैलेन्द्रसिंह, वीरेन्द्र गुर्जर, अनोखीलाल सोलंकी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बद्रीलाल सरपंच, शांतीलाल चैहान, सुरेन्द्र मालवीय, महेश शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, नागुसिंह, ईश्वरसिंह, रवि शर्मा, कन्हैयालाल, बापूसिंह, नेपालसिंह, भगवानसिंह, मनोज पांडे, सत्यनारायण तंवर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संघ के पूर्व सीओ जगदीशप्रसाद बैरागी ने किया एवं आभार शिवकुमार गेहलोत ने माना।

Leave a reply