समाज की गरीब कन्याओं की शादी कराएगा चिड़ार समाज
विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए शीघ्र लांच होगा श्री चिड़ार एप्प- जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा
उज्जैन। अब हर वर्ष दीपावली बाद होने वाले चिड़ार समाज के अन्नकूट महोत्सव में समाज की गरीब कन्याओं के विवाह समारोह आयोजित किये जाएंगे। श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति ने इसकी जिम्मेदारी ली है, यह विवाह समारोह पूर्णतः निःशुल्क होंगे। विवाह के संपूर्ण खर्च को समिति स्वयं तथा समाज के सहयोग से वहन करेगी।
यह श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति का एक सद्प्रयास है जिसकी घोषणा समाज के अन्नकूट महोत्सव दौरान मंच से की गई। समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया एवं पुरूषोत्तम मगरे के मार्गदर्शन एवं समाज संचालक भागचंद कुमेरिया, भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व में श्री चिड़ार समाज का अन्नकूट महोत्सव चामुंडा माता चौराहा स्थित बिजासन माता मंदिर में हुआ। माता को छप्पन भोग लगाकर, ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती की गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र गोईया, मोहन चंदेल, संतोष ब्रामनिया, मूलचंद सोनी, दीपक धंधेरे के अनुसार समिति द्वारा समाज की कन्याओं के विवाह के साथ ही शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत फीस न भर पाने के कारण जिन बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है अथवा जो बच्चे किताबें नहीं खरीद पाते ऐसे बच्चों की फीस एवं कोर्स की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी। साथ ही जल्द ही विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए श्री चिड़ार एप्प लांच किया जाएगा जिसकी शुरूआत बाबा महाकाल की नगरी से होगी। सहसंयोजक संदीप हनुमन्तैया, सचिन मगरे, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पारस जैन, विशेष अतिथि विधायक डाॅ. मोहन यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने की। इस मौके पर पारस जैन एवं मोहन यादव ने मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह के साथ दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के सम्मान को अनुकरणीय बताया। वहीं माया राजेश त्रिवेदी ने समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव में समाज की कन्याओं के विवाह में हरसंभव मदद देने की बात कही। अतिथियों का स्वागत हरीश आठिया, रवि चिड़ार, दिलीप गेहलोत, बसंती हनुमन्तैया, सन्नी गोईया ने किया। मंच पर रामदयाल गोईया, शिवनारायण धंधेरे भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव का भी अभिनंदन किया गया।
दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के परिवारों का हुआ सम्मान
अन्नकूट महोत्सव में समाज के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष स्व. रामप्रसाद हनुमन्तैया को मरणोपरांत सम्मान प्रदान किया गया यह सम्मान हनुमन्तैया परिवार से मौजूद शारदा हनुमन्तैया, भगवानदास हनुमन्तैया, बसंती हनुमन्तैया, रेखा हनुमन्तैया, शैलेन्द्र हनुमन्तैया, संदीप हनुमन्तैया, हर्ष हनुमन्तैया, निशा चंदेल को प्रदान किया गया। वहीं स्व. लक्ष्मणसिंह वर्मा का अभिनंदन पत्र उनके परिवार से मौजुद जमुना वर्मा को परिवार सहित सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही स्व. भैयालाल बिन्नैकिया का भी मरणोपरांत सम्मान किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन डाॅ. राकेश शेहरा, प्रेमनारायण बरहा, देवीसिंह पंवार ने किया।
इन मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
महोत्सव में वर्ष 2018-19 की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी नैना हनुमन्तैया, धु्रवसिंह पंवार, पुनीत मगरे, दीपाली आठिया, जिया गोईया, भावेश गोईया, माही मगरिया, साक्षी चंदेल, वैष्णवी धंधेरे, हर्षिता कुमेरिया, भूमिका कुमेरिया, दिव्या चिड़ार, प्रणव चंदेल, यशस्वी आठिया, अंजली चंदेल, शालू चंदेल, चंचल चंदेल, खुशी बेलिया, नैना बेलिया, मुस्कान बेलिया, रितीका ब्रामनिया, सिमरन आठिया, प्रतीक चंदेल, अंश कुसा, अमन आठिया, राघव आठिया, पार्थ आठिया, सम्मान गेहलोत, सुमित गेहलोत, राज धंधेरे, अक्षत साद, राहुल साद, नंदनी आठिया, प्रियंका चिड़ार, चित्रांशी गोईया, मनांश गोईया, इलेश गेहलोत को सम्मानित किया गया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
समारोह में मलखंब खिलाड़ी सलोनी ब्रामनिया का सम्मान किया गया, 11 वर्षीय सलोनी 8 साल की उम्र से मलखंब से जुड़ी हैं तथा छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं होनहार छात्रा रीतिका आठिया को सम्मानित किया जिसने पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये थे, रीतिका को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में सम्मानित किया गया तथा 25 हजार की राशि लेपटाॅप के लिए उन्हें प्रदान की गई थी। इसके अलावा चंडीगढ़ में नायक सिग्नल मेन के पद पर पदस्थ समाज के निखलेश ब्रामनिया का भी अभिनंदन किया गया। निखलेश 2011 से सेना में सेवाएं दे रहे हैं तथा राजौरी में जम्मू कश्मीर में पूंछ में सेवा देने पर कमंडेंशन कार्ड भी मिला।
यह रहे मौजूद
समारोह में रवि चंदेल, महेशचंद्र आठिया, कल्याणसिंह आठिया, विजय हनुमन्तैया, अजय आठिया, दीपक गेहलोत, सतीश गेहलोत, शंकर गेहलोत, राकेश पटवा, प्रेमनारायण हनुमन्तैया, देवीसिंह गोईया, रमेशसिंह आठिया, योगेश चंदेल, हेमंत गेहलोत, विनय चंदेल, पंकज चंदेल, रामदयाल चंदेल, आशाराम आठिया, दिलीप गेहलोत, शैलेन्द्र आठिया, द्वारकाप्रसाद हनुमन्तैया, सोनू आठिया, हरप्रसाद चंदेल, शंकरलाल हरदास, पप्पू आठिया, राजू मगरे, शुभम गोईया, पवन गेहलोत, मुन्नालाल आठिया, राजेश आठिया, जितेन्द्र चिड़ार, रूपसिंह आठिया, प्रदीप गोईया, सुनील धंधेरे, कृष्णकुमार चंदेल, पवन बिसरोतिया, निर्मलकुमार बिसरोतिया, मधुबाला बरहा, अनीता सोनी, पूनमचंद आठिया, बबीता आठिया, शंकरलाल, रमेशसिंह, हर्ष हनुमन्तैया, राधा मगरे, संदीप गेहलोत, प्रीति बिसरोतिया, आकाश चंदेल, नीरज बिसरोतिया, नरेन्द्र गेहलोत, इंद्रराजसिंह चंदेल, रमेशकुमार वर्मा, सुजानसिंह कुशवाह, रामदयाल चंदेल, सत्यनारायण आठिया, तरूण बेलिया, प्रदीप अठ्या, भरत गोईया, नारायण आठिया, बंटी, हेमंत गेहलोत, धर्मेन्द्र आठिया (धर्मवीर), डालीराम, बृजकिशोर चिड़ार, संजय हनुमन्तैया, भगवानदास, शैलेन्द्र आठिया, अनिल आठिया, हरिनारायण आठिया, खेमचंद, काशीराम आठिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।