कमिश्नर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन 20 नवम्बर को
उज्जैन | उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में 20 नवम्बर बुधवार को सायं 4 बजे से संभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, आयुक्त नगर पालिक निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर विधानसभा-2018 एवं लोकसभा-2019 के लम्बित देयकों के भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। कमिश्नर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लम्बित शिकायतों, आरसीएमएस में दर्ज एवं निराकृत तथा लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में अवैध रूप से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग के विरूद्ध अब तक की गई कार्यवाही तथा विधानसभा प्रश्नों की जानकारी के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे।