उज्जैन जिले में 62 हजार 619 कृषकों की हुई कर्जमाफी ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’
211 करोड़ 30 लाख का ऋण माफ
उज्जैन | राज्य सरकार अपने गठन का एक वर्ष शीघ्र ही पूरा करेगी और वचन-पत्र में दिये गये सभी वचनों को पूरा करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। कमल नाथ सरकार किये वादे के अनुसार जिले में 62 हजार 619 कृषकों की कर्जमाफी कर चुकी है। राज्य सरकार द्वारा जिले के किसानों का 211 करोड़ 30 लाख रुपये का ऋण माफ कर दिया गया है। शीघ्र ही सरकार 50 हजार से अधिक की ऋण माफी की योजना पर आगे बढ़ेगी।
मध्य प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार कृषकों के हित में निरन्तर काम कर रही है। सरकार यह जानती है कि किसान कर्जे के बोझ से दबा होने के कारण अत्यधिक परेशान रहता है। उसकी यह परेशानी दूर करने के लिये ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कर्जमाफी का वादा कर सरकार में आये थे। सरकार में आते ही उन्होंने सबसे पहला आदेश किसानों के ऋणमाफी का जारी किया था। इतनी बड़ी संख्या में किसानों की कर्जमाफी में जहां अत्यधिक धनराशि लगना थी, वहीं ऋण के दस्तावेजों का सत्यापन भी आवश्यक था। सरकार ने पूर्ण ईमानदारी एवं कटिबद्धता के साथ इस कार्य को किया। किसानों से ऋण माफी के आवेदन लिये, स्क्रूटनी की तथा किसानों को राहत देने का काम प्रारम्भ कर दिया। पहले चरण में राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये तक के ऋण माफी के काम को हाथ में लिया गया। उज्जैन जिले में वर्तमान स्थिति में कोई 62 हजार 619 कृषकों का 211 करोड़ 30 लाख रुपये का ऋण माफी किया गया है। 50 हजार रुपये से ऊपर की राशि के ऋण माफ करने की कार्यवाही सरकारी स्तर पर जारी है और शीघ्र ही इसे लागू किया जायेगा। किसानों की समस्याओं को दूर करना, उनके दु:ख-दर्द में सहभागिता करना ही मध्य प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
उज्जैन जिले में उज्जैन तहसील में 6142 किसानों का 20 करोड़ 93 लाख, घट्टिया तहसील के 9404 किसानों का 31 करोड़ 19 लाख, तराना तहसील के 8764 किसानों का 30 करोड़ 48 लाख, खाचरौद तहसील के 5757 किसानों का 20 करोड़ 46 लाख, नागदा तहसील के 9636 किसानों का 36 करोड़ 16 लाख, बड़नगर तहसील के 9365 किसानों का 33 करोड़ 16 लाख तथा महिदपुर तहसील के 13551 किसानों का 38 करोड़ 88 लाख रुपये का कर्ज माफ हो चुका है। निश्चित रूप से कर्जमाफी की यह कार्यवाही किसानों के कृषि कार्य में संबल प्रदान करने वाली बनी है।