top header advertisement
Home - उज्जैन << तपोभूमि का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह पर प्रज्ञायु सेवालय का विविध योजनाओं के साथ भव्य शुभारम्भ होगा

तपोभूमि का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह पर प्रज्ञायु सेवालय का विविध योजनाओं के साथ भव्य शुभारम्भ होगा


उज्जैन।। श्री महावीर तपोभूमि  मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज  के आशीर्वाद से  आज एक और नया इतिहास रचने जा रहा है प्रात 10:00 बजे डॉक्टरों एवं समाजजन की उपस्थिति में प्रज्ञायु सेवालय का शुभारम्भ होगा प्रत्येक दिन पूरे सप्ताह में अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री महावीर तपोभूमि में एक निश्चित समय के लिए सेवाएं देंगे जिसमें संपूर्ण सेवा निशुल्क होंगी सोमवार को दिनेश जैन नाड़ी वैद्य 10 से 12 मंगलवार को डॉ शरद नायक दंत रोग विशेषज्ञ 10 से 12 बुधवार को डॉ मोहित जैन त्वचा रोग विशेषज्ञ 10 से 12 गुरुवार को डॉक्टर एस के जैन शिशु रोग विशेषज्ञ 10 से 12 शुक्रवार को डॉ आर सी मेहता जनरल फिजिशियन 1 से 2 शनिवार को डॉ वैभव जैन होम्योपैथिक 10 से 12 एवं रविवार को डॉक्टर अनिमेष जैन हृदय रोग विशेषज्ञ 10 से 12 बजे सुबह सभी डॉक्टर सप्ताह में एक दिन निशुल्क सेवाएं आम जनों को देंगे तथा  सेवालय प्रतिदिन चालू रहेगा

ट्रस्ट के सहसचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की प्रेरणा से श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में तपोभूमि का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह एवं प्रज्ञायु सेवालय का विविध योजनाओं के साथ भव्य शुभारम्भ होगा

    17 नवम्बर 2019 दिन रविवार को  प्रात 8:00 बजे-विधिनायक मूर्ति विराजमान एवं मूर्ति का अभिषेक यज्ञ  (14-14 कलशों से) शांतिधारा,14 थालियों में 14 14 दीप रखकर महाआरती (प्रज्ञा पुष्प मंच) की बच्चियों द्वारा 14 छत्रों का समर्पण (प्रज्ञा बाल मंच) के बच्चों के द्वारा 14 थालों में भरकर अर्चना फल समर्पण(प्रज्ञा कला मंच)की महिलाओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी की महापूजा सौधर्म इन्द्र परिवार और 13 इन्द्रों द्वारा ,प्रात 10:00 बजे डॉक्टरों एवं समाजजन की उपस्थिति में प्रज्ञायु सेवालय का शुभारम्भ प्रातः -10:30 बजे से वात्सल्य भोज इसी के साथ कार्यक्रम समाप्त स्थापना समारोह में इस तरह करें पुण्यार्जन धर्मावलंबी कार्यक्रम में भाग

Leave a reply