top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल दिवस पर हुआ बाल रंग मेले का आयोजन

बाल दिवस पर हुआ बाल रंग मेले का आयोजन


उज्जैन। बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक 2 में ढांचाभवन के सामुदायिक भवन में बाल रंग मेले का आयोजन किया गया। 

बाल रंग मेले में बच्चों के खेल चेयर रेस, लुका छिपी, खो, खो पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा रेसलिंग स्पर्धा में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की गई। फैंसी डे्रस प्रतियोगिता हेतु भी बच्चों ने भागीदारी की। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गौतम अधिकारी उपस्थित रहे। परियोजना अधिकारी रीना अध्वर्यु, ज्योति सिरे, अंकुर जैन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित हुए।

Leave a reply