top header advertisement
Home - उज्जैन << 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यालय का शुभारंभ

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यालय का शुभारंभ


 

भगवान के संकल्प के साथ जुड़ने का सौभाग्य पाने का समय आया है

उज्जैन। 18 से 21 दिसंबर को सुमन मांगलिक भवन नागझिरी क्षेत्र में होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए सोयाबीन फेक्ट्री के मैन गेट के सामने संपर्क सूत्र कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

उज्जैन उपझोन समन्वयक पं दामोदर प्रसाद लवानिया ने परिजनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि महायज्ञों का संकल्प भगवान का होता है इसलिए इनकी सफलता या असफलता का प्रश्न ही नहीं उठता। केवल यहाँ यह महत्व रखता है कि भगवान के संकल्प के साथ जुड़कर हम कितना श्रम कर सके और कितना श्रेय-सम्मान और आत्मसंतोष प्राप्त कर सके। इस कार्यालय में श्रद्धालु यज्ञ के लिए यजमान दम्पति पंजीयन, संस्कार पंजीयन के साथ पूजन सामग्री तथा नगद राशि दान दें सकते हैं। यह पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क हो रहे हैं। यजमानों से गायत्री महामंत्र जप, लेखन या गायत्री चालीसा पाठ करने जैसी कोई एक साधना अपनाने के लिए संकल्पित कराया जा रहा है।

Leave a reply