सहकारिता के विकास में शिक्षा, प्रशिक्षण आवश्यक
उज्जैन। सहकारिता आंदोलन की सफलता के लिए सहकारी शिक्षा प्रशिक्षण अति आवश्यक है। बिना जानकारी के संस्था के कार्यसंचालन में त्रुटी होती है जिसका नुकसान सदस्यों को उठाना पड़ता है।
उक्त विचार 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अंतर्गत आयोजत सहकारी शिक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से उन्मोखीकरण दिवस पर ग्राम निपान्यागोयल में मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मालवीय ने कहे। मालवीय ने कहा कि इस प्रकार से राष्ट्रीय स्तर से लगायत जिला तथा ग्रामीण स्तर तक सहकारी सप्ताह का आयोजन कर सहकारिता की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाता है। सहकारी आंदोलन जन-जन का आंदोलन होकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा कृषकों के हितों की रक्षा होती है। जिला संघ के प्रशासक एनएस भाटी ने सहकारी सप्ताह एवं शिक्षा प्रशिक्षण के महत्व को प्रतिपादित की। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह राणा, दिलीप असरानी, सीओ जिला संघ आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर नवलसिंह, कैलाश बाबू, पोरवाल, शिवकुमार गेहलोत, ईश्वरसिंह आदि उपस्थित थे। आभार पूर्व सीओ जिला संघ जगदीश बैरागी ने माना।