स्वामी मेहरदास के जन्मोत्सव पर हुआ अखंड पाठ
उज्जैन। स्वामी मेहर दास साहेब का 99वां जन्मदिन अखंड पाठ व केक काट कर मनाया। इस दौरान भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें कई लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। स्वामी महंत आत्मदास महाराज ने केक काटा। इस अवसर पर अलख मेहर धाम की संत मडंली उपस्थित थी।