top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध खनन मुक्त गंभीर नदी अभियान

अवैध खनन मुक्त गंभीर नदी अभियान



हिंदू महासभा गोरक्षा न्यास करेगा गंभीर नदी का दौरा
उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास और अखिल भारत युवा हिंदू महासभा द्वारा चलाए जा रहे अवैध उत्खनन मुक्त गंभीर नदी अभियान के अंतर्गत आज 17 नवंबर रविवार सुबह 10 बजे से गंभीर नदी का दौरा किया जाएगा।
अभियान में विगत दिनों प्रदेश के खनिज सचिव के नाम जिला खनिज प्रभारी को दिए गए ज्ञापन के साथ में वीडियो फोटो उपलब्ध कराए गए थे उसके बाद खनिज विभाग द्वारा गंभीर नदी से दो नाव और 300 फीट लाइन नष्ट करवाई। कार्रवाई के बाद आज युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं गोरक्षा न्यास के संस्थापक मनीष सिंह चैहान की अगुवाई में गंभीर नदी का दौरा करेंगे और खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की पुष्टि की जाएगी। पदाधिकारी गंभीर नदी का दौरा करेंगे तथा ग्राम छानखेड़ी, नलवा, असलावदा, गंभीर डेम और जहां उत्खनन हो रहा था उस जगह जाकर पता करेंगे कि वर्तमान में गंभीर नदी में कितनी नाव चल रही है। आसपास के गांव वालों से चर्चा की जाएगी क्योंकि गंभीर नदी एकमात्र उज्जैन शहर की प्यास बुझाने का जरिया है। अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। मनीष चैहान ने बताया कि अवैध खनन मुक्त गंभीर नदी अभियान जब तक जारी रहेगा जब तक गंभीर नदी पूर्णतः अवैध खनन माफियाओं से मुक्त नहीं हो जाती।

Leave a reply